प्रेग्नेंसी महिलाओं के लिए जीवन का सबसे सुखद समय होता है। प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में होने वाले हर परिवर्तन के प्रति महिलाएं उत्सुक होती है खासकर पेट के बढ़ते हुए आकर को लेकर। प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ महिलाओं का पेट अधिक निकलता है वहीं कुछ महिलाओं का पेट कम निकलता है। प्रेगनेंसी के दौरान होने वाले शारीरिक परिवर्तनों की स्तिथि महिला के शरीर के अनुसार अलग अलग होती है। आइए जानते हैं , सामान्यतया प्रेगनेंसी में पेट कब निकलता है।
प्रेगनेंसी में पेट कब निकलता है
प्रेगनेंसी के शुरुआती 1 से 8 सप्ताह
शुरुआती 8 सप्ताहों में बच्चा केवल 1 इंच तक बढ़ता है इसलिए पेट के आकार में कोई परिवर्तन दिखाई नहीं देता केवल पेट में कुछ खिंचाव महसूस हो सकता है ।
8 से 12 सप्ताह
8 से 12 वें सप्ताह तक बच्चे का आकार 2.5 से 3 इंच तक बढ़ता है ।इस समय कमर का घेरा थोड़ा सा बढ़ने लगता है ।
12 से 18 सप्ताह
इस समय में बच्चे का आकर करीब 5 इंच का हो जाता है । यही वह समय होता है जब पेट के आकार में वृद्धि होने लगती है । लोगों को अपनी इस खुशी की खबर देने का यही सही समय होता है।
18 से 26 सप्ताह
इस दौरान बच्चे के आकर में तेजी से वृद्धि होती है बच्चा लगभग 15 इंच तक लंबा हो जाता है और पेट का आकार भी तेजी से बढ़ने लगता है । पेट का आकर दूसरों का ध्यान आकर्षित करना शुरू कर देता है ।
26 से 30 सप्ताह
प्रेग्नेंसी का यह समय आते आते पेट का आकर काफी बढ़ जाता है । बच्चा लगभग 18 इंच तक लंबा हो जाता है ।अब बच्चे की वृद्धि स्थिर हो जाती है । इस समय पेट का आकार बच्चे की वृद्धि पर निर्भर करता है ।
30 से 32 सप्ताह
इस समय बच्चा बढ़ तो रहा होता है लेकिन पेट के बढ़ने की दर थोड़ी कम हो जाती है । हो सकता है पेट उतना ना बढ़े परंतु ऐसा निश्चित रूप से लगता है कि पेट बाहर निकल रहा है।
अन्तिम 32 से 36 सप्ताह
अब शिशु लगभग 19 से 22 इंच का हो जाता है। प्रेग्नेंसी के इस समय में पेट सबसे ज्यादा बढ़ता है । वजन बढ़ना बन्द हो जाता है। पेट बड़ा और गोल दिखाई देने लगता है ।
दूसरी प्रेग्नेंसी में महिलाओं का पेट निकलने के कारण
दूसरी प्रेग्नेंसी में महिलाओं का पेट पहली प्रेग्नेंसी कीअपेक्षा ज्यादा बड़ा और जल्दी निकलता है जिसका कारण है पहली बार मां बनने के दौरान पेट की स्किन और मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है और इसी कारण दूसरी बार मां बनने पर पेट जल्दी और ज्यादा बड़ा दिखने लगता है ।कुछ महिलाओं का पेट ज्यादा निकलता है वहीं कुछ महिलाओं का पेट अपेक्षाकृत काम बाहर निकलता है ,इसके पीछे कई कारण हैं
गर्भवती की लंबाई
- गर्भवती की लंबाई और प्रेग्नेंसी में पेट बढ़ने का सीधा संबंध है ।
- लंबी महिलाओं का पेट बाहर की बजाय ऊपर की ओर निकलता है क्योंकि लंबाई ज्यादा होने के कारण शिशु को गर्भ में ज्यादा जगह मिलती है ।कम लंबी महिलाओं का पेट बाहर की ओर ज्यादा निकलता है ।
एमनियोटिक फ्लूड का स्तर
गर्भावस्था के दौरान एमनियोटिक फ्लूड का का स्तर ज्यादा बढ़ जाने के कारण भी प्रेग्नेंट महिला का पेट ज्यादा बाहर निकल जाता है।
गर्भ में पल रहे बच्चे की पोजीशन
प्रेगनेंसी के दौरान बच्चा गर्भ में अपनी पोजीशन बदलता रहता है , प्रेगनेंसी के आखिरी 3 महीनों में ऐसा ज्यादा होता है , बच्चे की पोजीशन में परिवर्तन होने के कारण कुछ महिलाओं का पेट ज्यादा निकल जाता है और कुछ का कम।
गर्भ में पल रहे बच्चे का आकर
प्रेगनेंसी के दौरान पेट निकलने के पीछे गर्भ में पल रहे बच्चे का आकार एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यदि बच्चा हेल्दी है तो पेट ज्यादा बाहर निकलता है ।इसके अलावा प्रेग्नेंट महिला की मेडिकल कंडीशन, गर्भ में जुड़वा या अधिक बच्चों का होना आदि कई कारण प्रेगनेंसी के दौरान पेट के बाहर निकालने की प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं ।