अगर आपका पीरियड मिस हो गया है और आप माँ बनने के बारे मे सोच रही है तो इस खुशख़बरी की पक्की जानकारी हासिल करने के लिए आप बेसब्री हो रही होंगी। लेकिन आज के जमाने में इस बात का पता लगाना कि आप गर्भवती हैं या नहीं घर बैठे पता लगा सकती है। बाज़ार में बहुत से प्रेगनेंसी टेस्ट किट मिल जाऐगे जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से अपने गर्भवती होने का पता लगा सकती हैं। लेकिन फिर भी प्रेगनेंसी टेस्ट करने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद आवश्यक है। सबसे पहले आपको यह जान लेना जरुरी है कि आपको कब और किस समय जांच करनी चाहिए। आईये जानते है-
प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे?
पीरियड्स मिस होने के चार पांच दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सबसे सही समय माना जाता है लेकिन अगर आपके पीरियड्स अनियमित हैं तो इस अवस्था में ये थोड़ा पता लगाना मुश्किल हो सकता है। संभोग के बाद जब अंडे के साथ स्पर्म का मेल होता है तब फर्टीलाइज्ड अंडे का प्रत्यारोपण छठवें दिन या उसके बाद होता है इस समय HCG नामक हार्मोन उत्पन्न होते हैं। प्रेगनेंसी टेस्ट किट इसी हार्मोन की उपस्थिति के आधार पर इस बात की पुष्टि करता है की आप गर्भवती हैं या नहीं।
प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए?-Pregnancy Test Kab Karna Chahiye In Hindi
- प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए कम से कम आपको अपने पीरियड्स मिस होने के 4 से 5 दिन बाद तक इंतज़ार करना चाहिए ,लेकिन इस बात की गारंटी नहीं होती कि इस समय भी आपको सही परिणाम ही मिले। अगर आप बहुत जल्दी टेस्ट करती हैं तो प्रेगनेंसी टेस्ट किट आपके गर्भवती होने पर भी सही परिणाम नहीं दे पाएगा ,क्योंकि आपके HCG का सही स्तर इस समय कम होगा। वहीं दूसरी ओर कई बार HCG का स्तर पीरियड्स के पहले भी बढ़ जाता है जिससे यदि आप अपने पीरियड्स मिस होने के पहले दिन ही प्रेगनेंसी टेस्ट कर लेती हैं तो आपको सकारात्मक परिणाम मिल सकता है।
- यह टेस्ट उस स्थिति में नेगेटिव रिजल्ट देता है जब आपका एचसीजी स्तर कम हो या न हो। आप प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल अपने पीरियड्स मिस होने के 7 या 8 दिन बाद ही करें। लेकिन यदि पीरियड्स मिस होने के बावजूद आपको प्रेगनेंसी किट द्वारा जांच करने पर नकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं तो हो सकता है कि वह किट सही न हो। इसलिए जब भी आप यह किट बाज़ार से खरीदें इसकी एक्सपायरी डेट ज़रूर जांच लें। ऐसी स्थिति में इस तरह के किट पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता है। इसलिए जब भी आप इसका इस्तेमाल करें और आपको सकारत्मक परिणाम मिले तो आप फ़ौरन अपने चिकित्सक से परामर्श लें।
- यदि पीरियड्स मिस होने पर भी आपको सकारात्मक परिणाम न मिले तो कुछ दिन और इंतज़ार करें और दोबारा जांच करें। कई बार किट पर जो दो रेखायें होती हैं वह बहुत ही हल्की होती है, ऐसे में आप कुछ समय बाद फिर से जाँच कर लें। यदि टेस्ट के पहले आपने ज़्यादा पानी पी लिया है तो इससे आपका पेशाब बहुत ही पतला हो जाएगा जिससे आपको गलत परिणाम मिल सकता है।