इस आर्टिकल में आपको बतायेंगे की आप किन बातों पर ध्यान दे, प्रेग्नेंट होने के लिए क्या करें?[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”सुधारे अपना लाइफ स्टाइल” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%234082c6″][vc_column_text]आप रात को लेट सोते है, नींद आने तक या तो टी वी देखते है या मोबाइल, दिन भर ऊंट पटांग खाते है जैसे चिप्स, कोल्ड्रिंक, फ़ास्ट फूड, ना योगा, ना एक्सरसाइज, कभी पूरे दिन खाना कभी पूरे दिन भूखे रहना। आप नही जानते ये छोटी छोटी आदतें आपकी प्रजनन क्षमता पर कितना बुरा असर डालती है। बच्चे के लिए सबसे पहले इन आदतों पर अंकुश लगाए। शराब, सिगरेट, कैफीन का सेवन बन्द कर दे और यदि बन्द नही कर सकते तो कम से कम कर दे।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”सेक्स ही नही प्यार भी करें” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%234082c6″][vc_column_text]आपको शायद सुनने में अजीब लगे पर यही सच है आप जब तक बच्चा चाहिए ये सोच कर अर्थात दिमाग पर प्रेशर लेकर सेक्स करेंगे तब तक कोई फायदा नही। प्यार करिए, एक दूसरे को महसूस करें, एक दूसरे में डूबकर चरम सुख को प्राप्त करें। ऐसा करने पर सन्तान सुख जरूर मिलेगा।[/vc_column_text][vc_custom_heading text=”सेक्स का सही तरीका अपनाए” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%234082c6″][vc_column_text]
- ओवुलेशन पीरियड अर्थात माहवारी से 2 सप्ताह पहले से भरपूर सेक्स करें।
- सेक्स के तुरंत बाद महिला उठ कर यूरिन पास ना करे ना ही योनि को साफ करें।
- सेक्स की नॉर्मल पोजीशन अपनाये अर्थात पुरुष ऊपर रहे स्त्री नही।
- सेक्स के दौरान कोशिश करे कि कोई लुब्रिकेंट इस्तेमाल ना करें इसके स्थान पर भरपूर फॉरप्ले करे जिससे योनि स्वतः ही गीली हो जाए।
- एंडोमेट्रिओसिस
- ओवुलेशन सम्बन्धी दिक्कते
- फेलोपियन ट्यूब में समस्या का होना
- अंडे से जुड़ी समस्या
- हॉर्मोन जैसे प्रोजेस्ट्रोन की कमी
- सर्विक्स इन्फेक्शन
- पुरुष में शुक्राणुओं की कम मात्रा, खराब क्वालिटी, कमजोर होना
- पुरुषो में कोई भी जन्मजात दोष होना, वीर्य नलिका का बन्द होना
इनका सही से इलाज करवाने पर आप प्रेग्नेंट जरूर होंगी।