घर बैठे प्रेगनेंसी चेक करने का तरीका-Homemade Pregnancy Test With Sugar In Hindi

विवाह के बाद एक स्त्री जीवन का एक पड़ाव पार कर दूसरे पड़ाव पर पहुंचती है। दूसरा पड़ाव यानी मातृत्व सुख, जब एक स्त्री माँ बनती है तो पूरे परिवार में खुशियां फैल जाती है। लेकिन कई बार ये बहुत ही असमंजस की स्थिति होती है।

कई बार शादीशुदा जोड़ा इस खुशी के लिए थोड़ा समय चाहता है। तो कई बार इस खुशी के इंतजार में कई साल गुजर जाते है। ऐसे में जब स्त्री पहली बार अपनी माहवारी से चूकती है, तो उसके सामने कई प्रश्न होते है।यदि वो अभी बच्चा नही चाहती तो घरवालों की जानकारी के बिना डॉक्टर को कैसे दिखाए, कैसे जाने की क्या वो वाकई गर्भवती है।यदि वो हार्मोनल दिक्कतों से जूझ रही है,और माहवारी का लेट आना उसके लिए आम बात है तो परिवार को कैसे बताए कि वो गर्भवती है। क्योंकि डॉक्टर को दिखाने पर रिजल्ट नेगेटिव आने से परिवार दुखी हो जाता है।

ऐसे में हर महिला ये सोचती है कि वो घर पर ही किसी तरीके से टेस्ट कर ले, कि वो गर्भवती है कि नही। ऐसे कई होममेड शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट लाभदायक हैं जिन्‍हें कोई भी महिला घर पर आजमा सकती हैं  जैसे-साबुन से, विनेगर से, सोडे से, ब्लीच, डेटॉल या प्याज की सहायता से। पर आज हम आपको चीनी की सहायता से घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट करना बताएंगे।

घर बैठे प्रेगनेंसी चेक करने का तरीका-Homemade Pregnancy Test With Sugar In Hindi

क्‍या है शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट?

शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट का अर्थ है शुगर यानी चीनी से प्रेग्नेंसी की जांच, चीनी हर घर मे आसानी से मिलती है और इससे प्रेग्नेंसी की जांच का तरीका भी बहुत आसान है।ये आपको एचसीजी नामक हार्मोन की मौजूदगी के बारे में भी बताने में मदद करता है।

क्‍या होममेड शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट लाभदायक है?

तर्क के आधार पर देखे तो ये टेस्ट सही रिजल्ट ही देता है। लेकिन इसके पीछे कोई वैज्ञानिक आधार नही है। सिर्फ एक छोटी सी केमिकल रिएक्शन को इसका आधार माना गया है। कभी किसी डॉक्टर या मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने इसके बारे में कोई तथ्य पेश नही किया है। सिर्फ एक बात पर इस टेस्ट की विश्वनीयता निर्भर करती है। वो ये की चीनी पानी में घुल जाती है लेकिन पेशाब में मौजूद एचसीजी चीनी के संपर्क में आता है ,तो ये चीनी को घुलने से रोक देता है और बजाय घुलने के चीनी की गुठलियां बनने लगती हैं।

शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट के लिए आपको निम्‍न चीजों की जरूरत है।

  • सफेद चीनी
  • एक सूखी और साफ कटोरी

कैसे करें टेस्‍ट?

सबसे पहले ध्यान रखे कि टेस्ट के लिए सुबह का सबसे पहला यूरिन इस्तेमाल करें। इसके लिए जरूरी है कि आप एक साफ कटोरी में चीनी और एक साफ खाली कटोरी रात को ही तैयार रखे। सुबह उठकर खाली साफ कटोरी में सुबह का पहला यूरिन ले। अब यूरिन को चीनी वाली कटोरी में डाल दें। इसे कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। अब देखें कि चीनी पेशाब पर किस तरह असर करती है।

शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट को कैसे पहचानें?

पॉजीटिव:

  • होममेड शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट में अगर चीनी में पेशाब डालने के कुछ ही मिनटों के अंदर चीनी की गुठलियां बनने लग जाती हैं जो इसका मतलब है कि आप प्रेगनेंट हैं।

नेगेटिव प्रेगनेंसी टेस्‍ट:

  • होममेड शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट में अगर चीनी पेशाब में घुल जाती है तो इसका मतलब है कि उसमें एचसीजी हार्मोन नहीं है और आप गर्भवती नहीं हुई हैं।

सुबह का समय ही सबसे बेहतर क्यों?

प्रेग्नेंसी के टेस्ट में एचसीजी हार्मोन का सबसे मुख्य रोल है,क्योंकि गर्भधारण के लगभग दो सप्‍ताह के अंदर पेशाब में एचसीजी का स्‍तर बढ़ने लगता है। सुबह के समय शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट लाभदायक है। सबसे पहले पेशाब में एचसीजी का स्‍तर सबसे ज्‍यादा रहता है,क्योंकि उसके बाद आप खाने पीने लगते है तो परिणाम में फर्क आ सकता है। इसलिए आपको इस टेस्‍ट के लिए दिन के सबसे पहले यूरिन का ही इस्‍तेमाल करना है।

शुगर प्रेगनेंसी टेस्‍ट वाकई विश्वसनीय है?

कोई भी प्रेगनेंसी टेस्‍ट 100 फीसदी सही नहीं हो सकता है। कई कारणों जैसे कि आपने टेस्ट कब किया है ,आप किस प्रकार के पर्यावरण में है, कटोरी और चीनी कितनी साफ है, इन सब कारकों पर भी टेस्ट की विश्वसनीयता निर्भर करती है।

Leave a Comment